रायपुर 07 अगस्त।छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डा.रमन सिंह ने पूर्व विदेश मंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा नेता सुषमा स्वराज के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है।
डा.सिंह ने ट्वीट कर कहा कि..सुषमा स्वराज जी के देहांत समाचार को मन अब भी स्वीकार करने को तैयार नहीं है।देश को सदैव समर्पित रहीं सुषमा जी के निधन से मन स्तब्ध है, मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि ऐसी पुण्य आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान एवं उनके परिजनों व देशवासियों को धैर्य प्रदान करें।
उन्होने सुश्री स्वराज के जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा समाप्त करने के प्रस्ताव को संसद की स्वीकृति मिलने के बाद किए आखिरी ट्वीट..प्रधान मंत्री जी – आपका हार्दिक अभिनन्दन. मैं अपने जीवन में इस दिन को देखने की प्रतीक्षा कर रही थी को उद्दत करते हुए कहा कि सुषमा जी के यह अंतिम शब्द देख आँखें भीग जाती हैं, उनके शब्दों में पितामह भीष्म की प्रतिक्षा, भगवान बुद्ध का धैर्य और श्रेष्ट संतों का संतोष समाहित महसूस होता है। उनका चला जाना भारतीय राजनीति की अपूरणीय क्षति है लेकिन उनके विचार और आदर्श युगों-युगों तक इस धरा पर अमर रहेंगे।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India