नई दिल्ली 18 जून।देश में कोविड-19 से स्वस्थ होने वालों की संख्या लगातार बढ रही है और यह लगभग 53 प्रतिशत हो गई है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता ने आज बताया अब तक करीब एक लाख 94 हजार 324 मरीज ठीक हो चुके हैं। करीब एक लाख 60 हजार मरीजों का इलाज चल रहा है। पिछले 24 घंटों के दौरान एक लाख 65 हजार से ज्यादा कोविड नमूनों की जांच की गई। अब तक 62 लाख से ज्यादा नमूनों की जांच की जा चुकी है।जांच में तेजी लाने के लिए सरकारी प्रयोगशालाओं की संख्या बढाकर 699 जबकि निजी प्रयोगशालाओं की संख्या बढाकर 254 कर दी गई है।
इस बीच, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्द्धन ने आज कोविडके नमूनों की जांच के लिए देश की पहली मोबाइल प्रयोगशाला का उद्घाटन किया। ऐसी प्रयोगशालाओं की मदद से देश के दूर-दराज के क्षेत्रों में भी कोविड-19 के नमूनों की जांच की सुविधा उपलब्ध होगी।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India