नई दिल्ली 07 अगस्त।राज्यसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई है।
सभापति एम वेंकैया नायडु ने आज अपने समापन भाषण में कहा कि इस सत्र में 31 विधेयक पारित किए गए।उन्होंने बताया कि इस सत्र के दौरान विधेयकों और सार्वजनिक महत्व के मुद्दों पर 38 चर्चाएं हुईं।
श्री नायडू ने कहा कि इस सत्र में लगभग 105 प्रतिशत कामकाज हुआ जो पिछले पांच वर्ष में सबसे अधिक है। उन्होंने कहा कि इस सत्र में कामकाज बहुत कम बाधित हुआ। उन्होने कहा कि पिछले 17 वर्षों में यह सर्वोत्तम सत्र है। इस दौरान देश के लोगों ने देखा कि संसद में सार्थक काम कैसे होता है।अब हमें पुराने तरीकों को छोड़ते हुए ऐसे ही काम करते रहने चाहिए।
इससे पहले, सदन ने उच्चतम न्यायालय में न्यायाधीशों की संख्या संबंधी संशोधन विधेयक बिना चर्चा के लोकसभा में वापस भेज दिया।इस विधेयक में उच्चतम न्यायालय में प्रधान न्यायाधीश को छोड़कर न्यायधीशों की संख्या 30 से बढ़ाकर 33 करने का प्रावधान है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India