
कंपाला 17 जून।युगांडा में आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट से जुडे संदिग्ध विद्रोहियों के शुक्रवार को एक स्कूल पर किए गये हमले में करीब 40 लोग मारे गये और आठ घायल हो गये।
युगांडा की सेना के अनुसार मृतकों में अधिकतर स्कूली छात्र हैं। ज्यादातर स्कूल छात्र पश्चिमी युगांडा के कासेसे क्षेत्र के ल्युबिरिहा सेकेंडरी स्कूल के हैं जो छात्रावास में रह रहे थे। सेना के अनुसार कई लोगों का अपहरण भी कर लिया गया है जिनमें अधिकतर लडकियां हैं। हमले के लिए लोकतांत्रिक गणराज्य कांगो के अलाइड डेमोक्रेटिक फोर्स को जिम्मेदार माना जा रहा है।
सेना के अनुसार पांच संदिग्ध विद्रोहियों ने यह हमला किया और स्कूल भवन को आग लगा दी तथा खाद्य सामग्री लूट ली।सेना ने कहा कि कई बच्चे अभी भी लापता हैं और मारे गये लोगों की सही संख्या ज्ञात नहीं है। सेना ने पहाडी क्षेत्रों में विद्रोहियों को पकडने के लिए हेलिकॉप्टर भेजे हैं।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India