नई दिल्ली 10 नवम्बर।भारतीय रिजर्व बैंक ने बैंकों से 70 वर्ष से अधिक के वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांगजनों को इस वर्ष दिसम्बर से घर पर ही बैंकिंग सुविधाएं उपलब्ध कराने को कहा है।
बैंकों को निर्देश दिया गया है कि वरिष्ठ नागरिकों और दृष्टिबाधित व्यक्तियों सहित दिव्यांगजनों को नकदी जमा कराने और रसीद लेने, खाते से पैसे निकालने, डिमांड ड्राफ्ट पहुंचाने, केवाईसी दस्तावेज जमा करने और जीवन प्रमाण-पत्र जैसी मूलभूत सुविधाएं घरों पर ही उपलब्ध कराएं।
रिजर्व बैंक ने बैंकों से यह भी कहा है कि बचत बैंक खाते के लिए प्रतिवर्ष न्यूनतम 25 पृष्ठों की चेक बुक निशुल्क उपलब्ध कराई जाए।चेक बुक लेने के लिए वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांगजनों सहित किसी भी उपभोक्ता की मौजूदगी पर जोर नहीं दिया जाना चाहिए।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India