Thursday , November 14 2024
Home / MainSlide / शिविर लगाकर लंबित राजस्व प्रकरणों का निराकरण करने के निर्देश

शिविर लगाकर लंबित राजस्व प्रकरणों का निराकरण करने के निर्देश

रायपुर 07अगस्त।छत्तीसगढ़ के राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने विभागीय अधिकारियों को शिविर लगाकर लंबित राजस्व प्रकरणों के  निराकरण करने के निर्देश दिए है।

राजस्व मंत्री श्री अग्रवाल ने आज यहां कलेक्टोरेट स्थित रेडक्रॉस सभाकक्ष में राजस्व अधिकारियों की संभाग स्तरीय समीक्षा बैठक में कहा कि प्रदेश में एक अगस्त से प्रारंभ किए गए खरीफ फसल के गिरदावरी का कार्य पूरी गंभीरता से करें।राजस्व के लंबित प्रकरणों के निराकरण के लिए प्राथमिकता से आवश्यक उठाएं जाए।प्रशासनिक व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए सभी समन्वय बनाकर कार्य करें।

उन्होने कहा कि शासकीय जमीन केवल कागज में न हो अपितु चिन्हांकित कर सुरक्षित भी रखा जाए। शासकीय प्रयोजनों के लिए अर्जन किए गए निजी जमीनों की मुआवजा राशि का भुगतान शीघ्र किया जाए। इसी तरह नजूल, डायवर्सन एवं कृषि भूमि से लगान की राशि यथाशीघ्र वसूल की जाए।   श्री अग्रवाल ने कहा कि राजस्व प्रकरण 6(4) के तहत अनुदान सहायता, फसल बीमा योजना इत्यादि का क्रियान्वयन हल्का पटवारी द्वारा की गई गिरदावरी पर पूर्णतः निर्भर करेगा। गिरदावरी का कार्य मौके पर जाकर किया जाना है।

श्री अग्रवाल ने कहा कि भू-अभिलेख ऑनलाईन का अपडेशन किया जाना है। यह ध्यान रखें कि किसान की ऋण पुस्तिका एवं भू-अभिलेख के दर्ज नाम में अंतर नहीं होना चाहिए। यह कार्य 30 सितंबर तक अनिवार्य रूप से कर लिया जाए। इसी तरह खसरा, पांचशाला एवं भू-अभिलेख का ऑनलाईन अद्यतन किया जाए। सरकार द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि से जमीन की सीमा हटा दी गई है। इसके तहत सभी किसानों को लाभान्वित किया जाना है।

बैठक में रायपुर ग्रामीण विधायक श्री सत्यनारायण शर्मा, अभनपुर विधायक श्री धनेन्द्र साहू, रायपुर उत्तर विधायक श्री कुलदीप जुनेजा, रायपुर पश्चिम विधायक श्री विकास उपाध्याय, धरसींवा विधायक श्रीमती अनीता योगेन्द्र शर्मा, कसडोल विधायक सुश्री शकुन्तला साहू, बिन्द्रानवागढ़ विधायक श्री डमरूधर पुजारी, धमतरी विधायक श्रीमती रंजना साहू, बिलईगढ़ विधायक श्री चन्द्रदेव राय, नगरी विधायक श्रीमती लक्ष्मी ध्रुव, भाटापारा विधायक श्री शिवरतन शर्मा, राजस्व विभाग के सचिव श्री एन. के. खाखा, रायपुर संभागायुक्त जी. आर. चुरेन्द्र, संभाग के सभी जिलों के कलेक्टर सहित राजस्व अधिकारी उपस्थित थे।