रायपुर 08 अगस्त।स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ.प्रेमसाय सिंह टेकाम ने आज माध्यमिक शिक्षा मण्डल परिसर में हाईस्कूल, हायर सेकण्डरी और हायर सेकण्डरी व्यावसायिक पूरक परीक्षा के परिणामों की घोषणा की।
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल के सचिव प्रो.वी.के.गोयल ने बताया कि आयोजित हाईस्कूल सर्टिफिकेट पूरक परीक्षा वर्ष 2019 में कुल 45 हजार 961 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए। उर्त्तीण परीक्षार्थियों की कुल संख्या 9 हजार 834 है, जो सम्मिलित परीक्षार्थियों की संख्या का 21.43 प्रतिशत है। इसमें से उत्तीर्ण बालिकाओं का प्रतिशत 23.06 तथा बालकों का प्रतिशत 19.84 है। सम्मिलित परीक्षार्थियो में प्रथम श्रेणी में 649, द्वितीय श्रेणी में 8464 तथा तृतीय श्रेणी में 721 छात्र उत्तीर्ण घोषित किए गए। विभिन्न कारणों से 66 परीक्षार्थियों के परिणाम रोके गए।
हायर सेकण्डरी सर्टिफिकेट पूरक परीक्षा में कुल 31 हजार 859 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए। इनमें उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की कुल संख्या 10 हजार 249 है, जो सम्मिलित परीक्षार्थियों की संख्या का 32.22 प्रतिशत है।इसमें से उत्तीर्ण बालिकाओं का प्रतिशत 35.22 और बालकों का प्रतिशत 29.41 है। सम्मिलित परीक्षार्थियों में प्रथम श्रेणी में 397, द्वितीय श्रेणी में 6 हजार 307, तृतीय श्रेणी में 3 हजार 534 और पास श्रेणी में 11 छात्र उतीर्ण घोषित किए गए। विभिन्न कारणों से 52 परीक्षार्थियों के परिणाम रोके गए।