Tuesday , December 10 2024
Home / MainSlide / तमिलनाडु में एक पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट में 10 लोगों की मौत

तमिलनाडु में एक पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट में 10 लोगों की मौत

(फाइल फोटो)

चेन्नई 17 अक्टूबर।तमिलनाडु के शिवकाशी में रंगमपलयम में एक पटाखा फैक्ट्री में आज दोपहर हुए विस्फोट में 10 लोगों की जलकर मौत हो गई और दो घायल हो गए।

    पुलिस के अनुसार दोनों घायल महिलाएं है जो 70 प्रतिशत तक जल चुकी हैं। घायलों को तुरंत शिवकाशी के एक सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। आग पर काबू पाने के लिए तीन दमकल गाड़ियों को लगाया गया।

   मुख्यमंत्री एम.के.स्टालिन ने दुर्घटना में मारे गए लोगों के निकट परिजनों को तीन-तीन लाख रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा की है।