Sunday , January 12 2025
Home / MainSlide / उच्चतम न्यायालय अयोध्या मामले की दैनिक सुनवाई रखेगा जारी

उच्चतम न्यायालय अयोध्या मामले की दैनिक सुनवाई रखेगा जारी

नई दिल्ली 09 अगस्त।उच्‍चतम न्‍यायालय ने स्‍पष्‍ट किया है कि राम जन्‍मभूमि-बाबरी मस्जिद भूमि विवाद मामले में दैनिक सुनवाई जारी रखेगा।

मामले में मुस्लिम पक्ष की ओर से वरिष्‍ठ एडवोकेट राजीव धवन की आपत्तियों को न्‍यायालय ने नामंजूर कर दिया। धवन ने कहा था कि सप्‍ताह में पांच दिन सुनवाई में भाग लेना उनके लिए संभव नहीं होगा।

अदालत ने पहले इस मामले की सुनवाई सप्ताह में तीन दिन करने का निर्णय लिया था,लेकिन बाद में सप्ताह में पांच दिन करने का निर्णय लिया है,जिस पर वरिष्‍ठ एडवोकेट राजीव धवन ने यह कहते हुए आपत्ति की थी कि प्रतिदिन सुनवाई से मामले में तैयारी का समय नही मिल पाता।