Thursday , November 14 2024
Home / MainSlide / उच्चतम न्यायालय का सरकार को किसी भी प्रकार का निर्देश देने से इंकार

उच्चतम न्यायालय का सरकार को किसी भी प्रकार का निर्देश देने से इंकार

नई दिल्ली 13 अगस्त।उच्‍चतम न्‍यायालय ने जम्‍मू कश्‍मीर में अनुच्‍छेद-370 को हटाये जाने के बाद लगाये गये सभी प्रतिबंधों को हटाने से संबंधित याचिका पर केन्‍द्र और जम्‍मू कश्‍मीर सरकार को किसी भी प्रकार का निर्देश देने से इंकार कर दिया।

न्‍यायालय ने आज कहा कि वह स्थिति सामान्‍य होने का इंतजार करेगा और इस मामले पर दो हफ्ते के बाद सुनवाई करेगा।

न्‍यायालय ने सुनवाई के दौरान कहा कि जम्‍मू कश्‍मीर में मौजूदा हालात बेहद संवेदनशील हैं और वहां स्थिति सामान्‍य होने के लिए कुछ समय दिया जाना चाहिए।