Friday , January 10 2025
Home / MainSlide / नायडू ने युवा स्नातकों को माता, मातृभाषा और गुरू का सम्मान करने की दी सलाह

नायडू ने युवा स्नातकों को माता, मातृभाषा और गुरू का सम्मान करने की दी सलाह

भुवनेश्वर 11 नवम्बर।उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने युवा स्नातकों और शिक्षाविदों को माता, मातृभाषा, मातृभूमि और गुरू का सम्मान करने की सलाह दी, ताकि जीवन में सफलता हासिल हो सके।

श्री नायडू ने आज यहां एक निजी विश्वविद्यालय के 13वें दीक्षांत समारोह में कहा कि भारत की महान प्राचीन सभ्यता है और हमें अपनी संस्कृति, विरासत और राष्ट्र पर गर्व है। उन्होंने कहा कि उदारीकरण, निजीकरण और वैश्वीकरण के युग में विद्यार्थियों को अपनी आंख कान और हृदय को खुला रखकर शिक्षा ग्रहण करनी चाहिए।

उन्होने सलाह दी कि पूर्व राष्ट्रपति डॉ0 ए पी जे अब्दुल कलाम और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तरह छात्रों को बड़े उद्देश्य के लिए सपने देखने चाहिए।ओडिशा के राज्यपाल एस सी जमीर और मुख्यमंत्री नवीन पटनायक भी इस अवसर पर मौजूद थे।