Friday , January 10 2025
Home / MainSlide / अन्ना डी एम के जब्त चुनाव चिन्ह के बारे में चुनाव आयोग जल्द करे फैसला

अन्ना डी एम के जब्त चुनाव चिन्ह के बारे में चुनाव आयोग जल्द करे फैसला

मदुरै 15 सितम्बर।मद्रास उच्‍च न्‍यायालय की मदुरै पीठ ने ऑल इंडिया अन्‍ना डी एम के पार्टी के दो पत्‍तों वाले जब्‍त किए चुनाव चिन्‍ह पर निर्वाचन आयोग को अगले महीने के अंत तक निर्णय लेने का निर्देश दिया है।

आयोग ने जयललिता के निधन के बाद पार्टी में फूट के बाद परस्‍पर विरोधी गुटों के दावे को देखते हुए पार्टी के नाम ऑल इंडिया अन्‍ना डीएमके सहित उसके चुनाव चिन्‍ह को जब्‍त कर लिया था।न्‍यायालय ने आयोग से विभिन्‍न गुटों द्वारा अपने दावे के पक्ष में कागजात सौंपने के लिए तारीख निर्धारित करने और जल्‍द फैसला लेने को कहा है।

न्‍यायालय ने कहा कि राज्‍य में नगर निकायों के आगामी चुनावों को देखते हुए इस पर जल्‍द निर्णय लेना और आवश्‍यक हो गया है।