Saturday , July 26 2025
Home / MainSlide / छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में 31 नक्सली मारे गए

छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में 31 नक्सली मारे गए

रायपुर/बीजापुर 09 फरवरी।छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षा बलों के साथ आज हुई मुठभेड़ में 31 नक्सली मारे गए जबकि सुरक्षा बलों के दो जवान शहीद हो गए।

    पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीजापुर के नेशनल पार्क एरिया में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर जिला पुलिस,एसटीएफ,स्तर फाइटर की सयुंक्त टीम आपरेशन के लिए रवाना हुई थी ,जहां उनकी नक्सलियों से मुठभेड़ हो गई।मुठभेड़ अभी भी जारी है।

     पुलिस ने अभी तक मुठभेड़ स्थल से 31 नक्सलियों के शव बरामद कर लिए है ,इसके साथ ही बड़ी मात्रा में हथियार एवं गोला बारूद भी बरामद किया है।इनमें एकके 47,एसएलआर,आईएनएसएस राइफल,बीजीआर लान्चर शामिल है।

      इस मुठभेड़ में दो जवानों के शहीद होने तथा दो के घायल होने की सूचना है। घायल जवानों को इलाज के लिए रवाना किया जा रहा है।