कोरबा के गेवरा खदान में कर्मचारियों ने काम बंद हड़ताल का एलान किया है। सभी कर्मचारी कंपनी के गेट के बाहर बैठ गए हैं। समान वेतन समेत कई मांगे कर्मचारी कर रहे हैं।
गेवरा खदान में निजी कंपनी के कर्मचारियों ने काम बंद हड़ताल का एलान किया है। गेवरा सीजीएम कार्यालय के बाहर ठेका कर्मियों का प्रदर्शन जारी है। समान वेतन की मांग कर रहे हैं। साथ ही शोषण का आरोप भी लगाया है। आरोप लगाते हुए कहा है कि सुधर जाओ नहीं तो सुधार देंगे।
कोरबा जिले में एसईसीएल प्रबंधन की मनमानी के खिलाफ एक निजी कंपनी के कर्मचारियों ने आंदोलन का बिगुल फूंक दिया है। कोल माइंस अधीनियम,समान वेतन और मेडिकल की सुविधा दिए जाने की मांग को लेकर रुंगटा ठेका कंपनी के कर्मचारियों ने पहले दो खदान में काम बंद कर दिया। फिर गेवरा सीजीएम कार्यालय के सामने धरने पर बैठ गए है।
आपको बता दें,कि रुंगटा कंपनी खदान के भीतर कोयले का खनन काम करती है। ठेका कर्मियों के हड़ताल पर चले जाने से खदान के भीतर उत्खनन का काम पूरी तरह से ठप्प हो गया है। खदान के भीतर वाहनों की लंबी कतार लग गई है। ठेका कर्मियों के द्वारा प्रदर्शन करने की सूचना मिलते ही पुलिस और विभागीय सुरक्षाकर्मियों की टीम मौके पर पहुंची और स्थिती को नियंत्रण में लिया।
कर्मचारियों ने बताया कि काफी लंबे समय से रुंगटा कंपनी में काम करते आ रहे हैं। जिसमें अन्य चार और कंपनियां भी हैं। जो कोयला उत्खनन का काम करती हैं। सभी कंपनियों में अलग-अलग कर्मचारी है। जिनका वेतन अलग-अलग है। ऐसे में समान वेतन सबको नहीं मिल पा रहा है और न ही उनको मेडिकल सुविधा मिल रही है। इन बातों को लेकर वह हड़ताल करने के लिए बाध्य है।
इससे पहले भी कई बार अपनी मांगों को लेकर निजी कंपनी और एसईसीएल प्रबंधन के समक्ष अपनी बातें रखी थी। लेकिन अब तक पूरी नहीं हो सकी। जिसे लेकर सभी कर्मचारी आक्रोशित है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही दीपका थाना पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India