Monday , January 12 2026

कर्नाटक में पहली बार तीन उप मुख्यमंत्री

बेंगलुरू 27 अगस्त।कर्नाटक में विपक्ष के लगातार हमलों के बीच मुख्‍यमंत्री बी.एस. येदियुरप्‍पा ने 17 नए मंत्रियों के विभाग वितरि‍त कर दिए जिसमें तीन उप-मुख्‍यमंत्रियों के भी नाम शामिल है।

राज्‍य में पहली बार किसी सरकार में तीन उप-मुख्‍यमंत्री नियुक्‍त हुए हैं।श्री आर. अशोका, के. एस. ईश्‍वरप्‍पा एवं लक्ष्‍मण सवदी को उप मुख्यमंत्री बनाया गया है।

येदियुरप्‍पा की 2009 और 2013 के बीच सरकार में भी आर. अशोका और के. एस. ईश्‍वरप्‍पा उप-मुख्‍यमंत्री नियुक्‍त हुए थे। लक्ष्‍मण सवदी को उप-मुख्‍यमंत्री का स्‍थान देने पर सबको आश्‍चर्य हुआ है।वह विधानसभा चुनाव में हार गये थे।इस बीच, आज दक्षिण कनडा के सांसद नलीन कुमार कटील कर्नाटक के अध्‍यक्ष स्‍थान ग्रहण करेंगे।

लगभग एक सप्ताह पहले मंत्रिमंडल विस्तार में येदियुरप्‍पा मंत्रिमंडल में यह सभी मंत्री शामिल किए गए थे।श्री येदियुरप्‍पा ने कांग्रेस जेडीएस गठबंधन सरकार के गिरने के बाद राज्य में सरकार बनाई है।