Tuesday , April 8 2025
Home / MainSlide / दंतेवाड़ा उप चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया आज से शुरू

दंतेवाड़ा उप चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया आज से शुरू

दंतेवाड़ा 28 अगस्त।छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा विधानसभा सीट पर उप चुनाव के लिए आज अधिसूचना जारी हो गई।इसके साथ ही नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है।पहले दिन आज कोई नामांकन पत्र दाखिल नही हुआ।

कलेक्टर एवं रिटर्निंग ऑफिसर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र दन्तेवाड़ा (अजजा) टोपेश्वर वर्मा द्वारा 28 अगस्त को प्रातः 11 बजे उक्त अधिसूचना को जनसाधारण की जानकारी हेतु प्रकाशित किया गया। जिसके तहत अभ्यर्थी या उसके किसी प्रस्तावक द्वारा 04 सितम्बर तक सार्वजनिक अवकाश के दिनों को छोड़कर पूर्वान्ह 11 बजे से अपरान्ह 03 बजे के मध्य नामांकन पत्र दाखिल किए जा सकेंगे।

नामांकन पत्रों की जांच 05 सितम्बर को होगी वहीं सात सितम्बर तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। 23 सितम्बर को मतदान होगा जबकि मतगणना 27 सितम्बर को होगी।