नई दिल्ली 28 अगस्त।केन्द्रीय मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति-सीसीईए ने इस वित्त वर्ष में करीब 60 लाख टन चीनी निर्यात को मंजूरी दी है।
सरकार ने 2019-20 के चीनी मौसम के दौरान अतिरिक्त भंडार की समस्या से निपटने के लिए यह फैसला किया है। सीसीईए ने चीनी मिलों को 10 हजार 448 रूपये प्रति मीट्रिक टन के हिसाब से एक मुश्त निर्यात सब्सिडी देने की भी घोषणा की है।
सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बताया कि इससे लाखों गन्ना किसानों को लाभ होगा।गन्ना किसानों को 60 लाख मीट्रिक टन शक्कर निर्यात करने के लिए एक्सपोर्ट सब्सिडी देने का फैसला आज किया है और दिस वील कॉस्ट एक्सचेकर 6 थाउजेंड 268 करोड़, 6 हजार 268 करोड़ लगेगा और इससे ये जो पैसा देंगे ये सीधे किसान के खाते में जाएगा।