Sunday , January 12 2025
Home / MainSlide / भाजपा ने की राहुल की तीखी आलोचना

भाजपा ने की राहुल की तीखी आलोचना

नई दिल्ली 28 अगस्त।भारतीय जनता पार्टी ने जम्‍मू कश्‍मीर के बारे में कथित टिप्‍पणी के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी की आलोचना की है।

केंद्रीय मंत्री और वरिष्‍ठ पार्टी नेता प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि राहुल गांधी के बयान ने देश को शर्मसार किया है और उन्‍हें इसके लिए माफी मांगनी चाहिए। उन्‍होंने कहा कि पाकिस्‍तान कश्‍मीर पर राहुल गांधी के शनिवार के बयान को संयुक्‍त राष्‍ट्र में एक सबूत के रूप में इस्‍तेमाल कर रहा है।

इस बीच राहुल गांधी ने आज एक ट्वीट में कहा कि कश्‍मीर भारत का आंतरिक मामला है और इसमें पाकिस्‍तान या किसी अन्‍य देश को हस्‍तक्षेप करने का अधिकार नहीं है। उन्‍होंने कहा कि जम्‍मू-कश्‍मीर में हिंसा पाकिस्‍तान प्रायोजित और समर्थित है।