Saturday , September 13 2025
Home / MainSlide / राष्ट्रपति राष्ट्रीय खेल पुरस्कार प्रदान करेंगे आज

राष्ट्रपति राष्ट्रीय खेल पुरस्कार प्रदान करेंगे आज

नई दिल्ली 29 अगस्त।राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद आज यहां राष्‍ट्रीय खेल पुरस्‍कार प्रदान करेंगे।

पहलवान बजरंग पूनिया और पैरा-एथलीट दीपा मलिक को राजीव गांधी खेल रत्‍न पुरस्‍कार से सम्‍मानित किया जाएगा। अर्जुन पुरस्‍कार पाने वाले खिलाड़ियों में क्रिकेट में ऑल राउंडर रविन्‍द्र जड़ेजा, फुटबॉल में गुरप्रीत सिंह संधु, हॉकी खिलाड़ी चिंगलेनसना कनगुजाम, धावक मोहम्‍मद अनस, हैप्‍टाथलिट स्‍वप्‍ना बर्मन और निशानेबाज अंजुम मौदगिल प्रमुख हैं।

आई.पी.एस अधिकारी अपर्णा कुमार को लैंड एडवेंचर वर्ग में तेनज़िंग नॉर्गे राष्‍ट्रीय साहसिक पुरस्‍कार से सम्‍मानित किया जाएगा।