Saturday , April 27 2024
Home / MainSlide / बडी रेल लाइनों को वर्ष 2023 तक शत-प्रतिशत विद्युतीकृत करने का लक्ष्य

बडी रेल लाइनों को वर्ष 2023 तक शत-प्रतिशत विद्युतीकृत करने का लक्ष्य

नई दिल्ली 23 सितम्बर।भारतीय रेल की बडी लाइनों के मार्गों को वर्ष 2023 तक शतप्रतिशत विद्युतीकृत किए जाने की योजना है।

रेल मंत्री पीयूष गोयल ने आज राज्‍यसभा में एक लिखित उत्‍तर में बताया कि इस वर्ष एक अप्रैल तक कुल 63 हजार 631 किलोमीटर रेल मार्गों में से लगभग 63 प्रतिशत बडी लाइनों का विद्युतीकरण किया जा चुका है।

रेलमंत्री ने बताया कि देश में 23 हजार 765 किलोमीटर रेल लाइनों का विद्युतीकरण होना बाकी है।एक अन्‍य सवाल के जवाब में श्री गोयल ने कहा कि रेलवे की उस खाली पडी भूमि का उपयोग अतिरिक्त वित्तीय संसाधनों को जुटाने के लिए किया जा रहा है जिनकी परिचालन उद्देश्य के लिए तत्काल आवश्यकता नहीं है।