Sunday , January 12 2025
Home / MainSlide / हॉकी इंडिया ने राष्ट्रीय शिविर के लिए 33 सदस्यों की संभावित सूची बनाई

हॉकी इंडिया ने राष्ट्रीय शिविर के लिए 33 सदस्यों की संभावित सूची बनाई

नई दिल्ली 31 अगस्त।हॉकी इंडिया ने पुरूषों के राष्‍ट्रीय प्रशिक्षण शिविर के लिए 33 सदस्‍यों की संभावित सूची बनाई है।

ये शिविर भारतीय खेल प्राधिकरण, बेंगलुरू में दो सितंबर से शुरू होगा जिसमें बेल्जियम दौरा और ओलंपिक क्‍वालिफायर के लिए तैयारी की जाएगी। प्रशिक्षक ग्राहम रीड के नेतृत्‍व में ये शिविर तीन सप्‍ताह चलेगा।

ओलंपिक टेस्‍ट इवेंट के फाइनल में न्‍यूजीलैंड पर भारतीय टीम की हाल की जीत के बाद शिविर में प्रशिक्षण लेने वाले खिलाड़ी अपने प्रदर्शन को बरकरार रखने पर ध्‍यान देंगे।