Sunday , January 12 2025
Home / MainSlide / कश्मीर घाटी में स्थिति में प्रतिदिन लगातार सुधार का दावा

कश्मीर घाटी में स्थिति में प्रतिदिन लगातार सुधार का दावा

श्रीनगर 31 अगस्त।सरकार ने दावा किया हैं कि जम्‍मू-कश्‍मीर में विशेषकर कश्‍मीर घाटी में स्थिति में प्रतिदिन लगातार सुधार हो रहा है।

श्रीनगर और अन्‍य कस्‍बों में कल जुमे की नमाज को देखते हुए एहतियाती कदम के तौर पर कुछ प्रतिबंध लगाए गए थे।घाटी में श्रीनगर के अंदरूनी इलाकों और मोहल्‍लों की मस्जिदों में जुमे की नमाज शांतिपूर्वक अदा की गई।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार 05 अगस्‍त से अब तक श्रीनगर के अस्‍पतालों में करीब पांच हजार बड़े आपरेशन किए गए।इस अवधि के दौरान अस्‍पतालों में शल्‍य चिकित्‍सा के साथ-साथ सामान्‍य स्‍वास्‍थ्‍य सेवायें भी मरीजों को सुचारू तरीके से उपलब्‍ध करवाई गई।ओपीडी में तकरीबन 95 हजार मरीजों की जांच की गई है जबकि आईपीडी मे 10 हजार से अधिक मरीज दाखिल हैं।