Friday , January 10 2025
Home / MainSlide / देश के एकीकरण में सरदार पटेल का बहुत बड़ा योगदान – भूपेश

देश के एकीकरण में सरदार पटेल का बहुत बड़ा योगदान – भूपेश

बिलासपुर 12 नवम्बर।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सरदार वल्लभ भाई पटेल को महान स्वतंत्रता सेनानी, महान वकील, राजनेता और संगठक बताते हुए कहा कि देश के एकीकरण में उनका बहुत बड़ा योगदान था।

श्री बघेल ने आज जिले के रतनपुर में सरदार वल्लभ भाई पटेल जयंती समारोह और कुर्मी महाधिवेशन में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि कुर्मी समाज में केवल रोटी और बेटी की बात होती है। यह हमारे समाज के पिछड़ेपन का प्रमुख कारण है। इनके अलावा शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार आदि की बातें भी होनी चाहिये।

उन्होने छत्तीसगढ़ के स्वप्नदृष्टा डॉ. खूबचंद बघेल का जिक्र करते हुए कहा कि उन्होंने छत्तीसगढ़ राज्य का सपना देखा था।उनकी सोच थी कि राज्य बनने से छत्तीसगढ़िया लोगों के हिसाब से नीति बनेगी।उनके हिसाब से बजट तय होंगे और छत्तीसगढ़ के संसाधनों का लाभ मिलेगा।कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने उल्लेखनीय कार्य करने वाले कुर्मी समाज के वरिष्ठ नागरिकों को सम्मानित किया।पूर्व राज्यसभा सांसद श्री रामाधार कश्यप को शिखर सम्मान से नवाजा गया। छत्तीसगढ़ का राजगीत अरपा पैरी की धार…. बजाया गया।