रायगढ़ 01 सितम्बर।छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में 35वां चक्रधर समारोह का का शुभारंभ कल 02 सितम्बर को होगा।समारोह का शुभारंभ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल करेंगे।
स्थानीय कलाकारों सहित देश के ख्यातिलब्ध संगीत कलाकारों के गायन, वादन और नृत्य की सु-मधुर झंकार को समेटे यह संगीत समारोह 11 सितम्बर तक चलेगा।दो सितम्बर को समारोह में संगीत संध्या का आगाज श्रीगणेश की वंदना से होगा।इसके बाद महुवा शंकर द्वारा कथक की आकर्षक प्रस्तुति दी जाएगी।
चक्रधर समारोह के पहले दिन मुंबई के गजल सम्राट मनहर उधास अपनी मखमली आवाज से गजल का जादू भी बिखेरेंगे।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India