Tuesday , November 5 2024
Home / MainSlide / पश्चिमी पाकिस्तानी शरणार्थी शब्द का अब कोई अस्तित्व नही- खन्ना

पश्चिमी पाकिस्तानी शरणार्थी शब्द का अब कोई अस्तित्व नही- खन्ना

जम्मू 02 सितम्बर।भारतीय जनता पार्टी के राष्‍ट्रीय उपाध्‍यक्ष और जम्‍मू-कश्‍मीर मामलों के प्रभारी अविनाश राय खन्‍ना ने कहा है कि अनुच्‍छेद 370 समाप्‍त किए जाने के बाद पश्चिमी पाकिस्‍तानी शरणार्थी शब्‍द का अब कोई अस्तित्‍व नहीं रहा।

श्री खन्ना ने यहां पश्चिमी पाकिस्‍तानी शरणार्थियों के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि अब इस समुदाय को वास्‍तव में समाज में शामिल कर लिया गया है।उन्‍हें शिक्षा, सरकारी नौकरियों और निर्वाचित प्रतिनिधित्‍व तथा अन्‍य कल्‍याणकारी योजनाओं का पूरा लाभ मिलेगा।

अनुच्‍छेद 370 समाप्‍त किए जाने के ऐतिहासिक निर्णय के लिए भाजपा सरकार को धन्‍यवाद देने के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।