Thursday , November 20 2025

करूणानिधि के निधन पर रमन ने किया शोक व्यक्त

रायपुर 07 अगस्त।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री एम. करूणानिधि के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त करते हुए उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि दी है।

डॉ.सिंह ने आज रात जारी शोक संदेश में कहा है कि श्री करूणानिधि ने वर्ष 1969 से 2011 के बीच लगभग चार दशकों में पांच बार अलग-अलग अवधि में तमिलनाडु का कुशल नेतृत्व किया और वहां की जनता की बेहतरी तथा अपने राज्य के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया।डॉ.  सिंह ने कहा कि श्री करूणानिधि देश की पुरानी पीढ़ी के अत्यंत सम्मानित राजनेता थे। डॉ.सिंह ने स्वर्गीय श्री करूणानिधि के शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की है और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है।

डॉ.सिंह ने श्री करूणानिधि के निधन की खबर मिलते ही तत्काल ट्वीट कर अपनी संवेदना प्रकट की। उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि..श्री करूणानिधि तमिलनाडु और भारत के महान नेताओं में से थे..।