Thursday , January 9 2025
Home / MainSlide / दंतेवाड़ा उप चुनाव के लिए एक नामांकन पत्र दाखिल

दंतेवाड़ा उप चुनाव के लिए एक नामांकन पत्र दाखिल

दंतेवाड़ा 02 सितम्बर।छत्तीसगढ़ की दंतेवाड़ा सीट पर हो रहे उप चुनाव के लिए आज पहला नामांकन पत्र दाखिल हुआ।

श्रीमती ओजस्वी मंडावी ने आज नाम निर्देशन पत्र रिटर्निंग ऑफिसर के समक्ष प्रस्तुत किया।उन्होने भाजपा उम्मीदवार के रूप में नामांकन पत्र दाखिल किया है।श्रीमती मंडावी इस सीट से विधायक रहे स्वर्गीय भीमा मंडावी की पत्नी है जिनके नक्सली हमले में मारे जाने के बाद यहां उप चुनाव हो रहा है।

दन्तेवाड़ा के सदस्य निर्वाचन के लिये निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 4 सितम्बर को अपरान्ह 3 बजे तक नाम निर्देशन पत्र भरे जायेंगे। वहीं 5 सितम्बर को पूर्वान्ह 11 बजे नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा शुरू की जायेगी। 7 सितम्बर को अपरान्ह 3 बजे के पूर्व तक अभ्यर्थिता से नाम वापस लेने के लिये नोटिस रिटर्निंग ऑफिसर या सहायक रिटर्निंग ऑफिसर को सुपुर्द किया जा सकता है।मतदान 23 सितम्बर को तथा मतगणना 27 सितम्बर को होगी।