Thursday , November 14 2024
Home / MainSlide / रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन 06 दिसम्बर को आयेंगे भारत

रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन 06 दिसम्बर को आयेंगे भारत

नई दिल्ली 02 दिसम्बर।रूस के राष्‍ट्रपति ब्‍लादिमीर पुतिन 06 दिसम्‍बर को भारत की यात्रा पर आयेंगे।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्‍ता अरिंदम बागची ने आज बताया कि राष्‍ट्रपति पुतिन 21वीं भारत-रूस शिखर बैठक और दोनों देशों के बीच नई दिल्‍ली में शामिल होंगे।उन्होने बताया कि भारत को दिन भर सघन विचार-विमर्श की उम्‍मीद है और उसी दिन शिखर बैठक सम्‍पन्‍न होगी। प्रवक्‍ता ने कहा कि भारत और रूस के रक्षामंत्री अंतर-सरकारी आयोग की सह-अध्‍यक्षता करेंगे।

श्री बागची ने बताया कि विदेश मंत्री एस.जयशंकर, रूस के विदेशमंत्री सर्गेई लावरोफ के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे।उन्‍होंने यह भी बताया कि इन बैठकों के बाद विदेश और रक्षा मंत्रियों के स्‍तर पर नई शुरू की जा रही 22 डायलॉग व्‍यवस्‍था की शुरूआती बैठक होगी।