Wednesday , October 15 2025

आईडीबीआई में एक मुश्त नौ हजार करोड़ रुपए की पूंजी डालने को मंजूरी

नई दिल्ली 03 सितम्बर।केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भारतीय औद्योगिक विकास बैंक, आई डी बी आई में एक मुश्‍त 09 हजार करोड़ रुपए की पूंजी डालने को मंजूरी दी है।

सूचना और प्रसारण मं‍त्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि इससे बैंको को मज़बूत करने की सरकार की प्रतिबद्धता भी प्रदर्शित होती है।उन्होनेबताया कि सरकार और भारतीय जीवन बीमा निगम(एलआईसी)दोनों मिलकर यह पूंजी डालेंगे।इसमें साढे चार हजार करोड़ से अधिक की राशि सरकार डालेगी।

उन्होने कहा कि..पिछले साल एलआईसी ने 51 फीसदी शेयर उसके लिए और गवर्नमेंट आज भी 49 फीसदी शेयर उसमें रखती है। इसकी कैपिटल एडिक्‍वेसी बढ़ाने के लिए 9 हजार करोड़ रूपये देने की आज योजना बनाई है।एलआईसी चार हजार सात सौ करोड़ रूपये देगी, 4557 करोड़ सरकार देगी..।