Sunday , January 18 2026

दाऊद इब्राहिम, हाफिज सईद और जकी-उर-रहमान लखवी आतंकी घोषित

नई दिल्ली 04 सितम्बर।केन्द्र सरकार ने नए कानून के तहत दाऊद इब्र‍ाहिम, हाफिज सईद और जकी-उर-रहमान लखवी आतंकवादी घोषित कर दिया है।

गृह मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार कुख्‍यात आतंकवादी दाऊद इब्र‍ाहिम, हाफिज सईद और जकी-उर-रहमान लखवी को हाल में संशोधित गैर-कानूनी गतिविधि निवारण अधिनियम के तहत आतंकवादी घोषित कर दिया गया है। भारत सरकार ने उन्‍हें व्‍यक्तिगत आतंकवादी घोषित किया।

मंत्रालय की अधिसूचना में कहा है कि ये सभी आतंकवादी गतिविधियों में शामिल थे। इन लोगों को आतंकवाद रोधी नये कानून के तहत पहली बार व्‍यक्तिगत आतंकवादी घोषित किया गया है।