Friday , January 10 2025
Home / देश-विदेश / जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ करने वाले दो आतंकी मारे गए

जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ करने वाले दो आतंकी मारे गए

श्रीनगर 16 सितम्बर।जम्मू-कश्मीर में उत्तरी जिले कुपवाड़ा के माछिल सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर घुसपैठ की कोशिश कर रहे दो आतंकवादी मारे गये। सुरक्षा बलों ने पाकिस्तान की ओर से घुसपैठ की कोशिशों को नाकाम कर दिया।

रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि मृत आतंकवादियों के पास से हथियार और गोलाबारूद बरामद किया गया। मारे गए आतंकवादियों की शिनाख्त की जा रही है। मारे गए आतंकवादियों की शिनाख्त की जा रही है।प्रवक्ता ने बताया कि क्षेत्र में घुसपैठ के विरूद्ध कार्रवाई जारी है।

रक्षा सूत्रों के आंकड़ों के अनुसार, पिछले डेढ़ महीने में अभी तक मछ्छिल सेक्टर में  अभी तक आठ मिलिटन मारे गए हैं। कुपवाड़ा जिले के नौगांव हंडवारा में घुसपैठ के प्रयास को विफल करते हुए जुलाई में नियंत्रण रेखा के निकट तीन सशक्त घुसपैठी मारे गए हैं। उत्तर कश्मीर के बांदीपुरा जिले के गुरेज सेक्टर में इस साल जुलाई महीने में घुसपैठ के प्रयास को नाकाम बनाते हुए 5 सशक्त अज्ञात घुसपैठियों की मौत हो गई है।