नई दिल्ली 18 मई।प्रधानमंत्री नरेन्द्रमोदी कल से तीन देशों-जापान,पापुआ न्यू गिनी और ऑस्ट्रेलिया की यात्रा पर जाएंगे।
विदेश सचिव विनय मोहन क्वात्रा ने आज यहां बताया कि श्री मोदी पहले चरण में जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा के निमंत्रणपर जी-7 शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे।जी-7 सम्मेलन में कई मुद्दों पर चर्चा होगीI इनमें परमाणु निरस्त्रीकरण, आर्थिक संबंध तथा सुरक्षा,क्षेत्रीय मुद्दे,जलवायु और ऊर्जा,खाद्य और स्वास्थ्य तथा विकास शामिल हैं। सम्मेलन में कई सत्रों के दौरान डिजीटीकरण तथा विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्रों पर भी चर्चाहोगी।
विदेश सचिव ने बताया कि हिरोशिमा में सम्मेलन में भारत तीन औपचारिक सत्र में भाग लेगा। दो सत्र 20 मई को और तीसरा सत्र 21मई को आयोजित होगा। शिखर सम्मेलन के अवसर पर प्रधानमंत्रीजी-7 के कई नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठकें करेंगे।श्री मोदी जापान के प्रधानमंत्री के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे तथा हिरोशिमा में महात्मा गांधी की आवक्षमूर्ति का अनावरण करेंगे।