Tuesday , March 21 2023
Home / MainSlide / आईएएस/आईपीएस के खिलाफ 44 शिकायतों की जांच लम्बित

आईएएस/आईपीएस के खिलाफ 44 शिकायतों की जांच लम्बित

रायपुर 26 जुलाई।छत्तीसगढ़ में राज्य आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरों एवं भ्रष्टाचार निवारण ब्यूरों में एक जनवरी 18 से गत 30 जून 21तक आईएएस/आईपीएस के खिलाफ 44 शिकायतों की जांच लम्बित है।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज विधानसभा में कांग्रेस सदस्य सत्यनारायण शर्मा के प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी दी।उन्होने बताया कि इनमें से चार शिकायतों को सम्बधित इकाई को प्रेषित की गई है,जबकि तीन शिकायतों को जांच के उपरान्त नस्तीबद्द किया गया है।छह प्रकरणों में चार अधिकारियों के खिलाफ अपराध पंजीबद्द किया गया है।

उन्होने बताया कि प्रकरणों की विवेचना जारी रहने के कारण अभी न्यायालय में आरोप पत्र दाखिल नही किया गया है,इसलिए आरोप पत्र के आधार पर किसी अधिकारी को निलम्बित नही किया गया है।