Wednesday , February 26 2025
Home / MainSlide / ट्रंप ने तालिबान के साथ प्रस्तावित शांति समझौता किया रद्द

ट्रंप ने तालिबान के साथ प्रस्तावित शांति समझौता किया रद्द

वाशिंगटन 08 सितम्बर।अमरीका के राष्‍ट्र‍पति डॉनल्‍ड ट्रंप ने कहा है कि उन्‍होंने तालिबान के साथ प्रस्‍तावित शांति समझौता रद्द कर दिया है।

डॉनल्‍ड ट्रंप ने कई ट्वीट संदेशों में कहा कि कैम्‍प डेविड में तालिबानी नेताओं के साथ उनकी बैठक होनी थी, लेकिन काबुल हमले के बाद यह बैठक और आगे की बातचीत रद्द कर दी गई है।

बृहस्‍पतिवार को काबुल में कार बम हमले में एक अमरीकी सैनिक सहित 12 लोग मारे गए थे और तालिबान ने इसकी जिम्‍मेदारी ली थी।