Wednesday , September 17 2025

सोनिया के बारे में विवादित पोस्ट करने वाला इंजीनियर निलंबित

बालोद 09 जनवरी।जिले में एक सब इंजीनियर को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के कथित बयान को सोशल मीडिया में पोस्ट करने एवं उसे फारवर्ड करने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है।

बालोद जिले के डौडी नगर पंचायत में पदस्थ सब इंजीनियर कृपाराम वर्मन ने कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती गांधी को उद्दत कर कतिपय समाचार पत्र में छपे कथित बयान को सोशल मीडिया में पोस्ट करने के साथ ही उसे फारवर्ड करने की शिकायत कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिला कलेक्टर से की थी।

कलेक्टर ने इस शिकायत की जांच के बाद सब इंजीनियर कृपाराम वर्मन को सिविल सेवा नियमों के उल्लंघन करने के आरोप में कल निलंबित कर दिया।