Thursday , November 27 2025

पूर्वोत्तर लोकतांत्रिक गठबंधन का चौथा सम्मेलन आज

गुवाहाटी 09 सितम्बर।भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाले सत्‍तारूढ गठबंधन के तहत पूर्वोत्‍तर लोकतांत्रिक गठबंधन का चौथा सम्‍मेलन आज यहां होगा।

भाजपा अध्‍यक्ष और गृहमंत्री अमित शाह तथा पूर्वोत्‍तर राज्‍यों के मुख्‍यमंत्री सम्‍मेलन में भाग लेंगे। गठबंधन के वरिष्‍ठ नेताओं के अलावा असम के विभिन्‍न निगमों के प्रमुख भी सम्‍मेलन में शामिल होंगे।

पार्टी सूत्रों ने बताया है कि पूर्वोत्‍तर लोकतांत्रिक गठबंधन को मजबूत करने के बारे में विचार विमर्श होगा।इसके अलावा राष्‍ट्रीय नागरिक रजिस्टर सहित अन्‍य मुद्दों पर भी चर्चा होगी।