Friday , January 10 2025
Home / MainSlide / केन्द्र कोविड से माता-पिता गंवाने वाले बच्चों को देगा 10 लाख रूपए – मोदी

केन्द्र कोविड से माता-पिता गंवाने वाले बच्चों को देगा 10 लाख रूपए – मोदी

नई दिल्ली 29 मई।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कोविड महामारी में अपने माता-पिता गंवाने वाले बच्चों की मदद देने के लिए आज पीएम केयर्स बाल योजना के अंतर्गत कई कल्याणकारी कदमों को मंजूरी दी। इन बच्चों को निशुल्क शिक्षा और 23 वर्ष की आयु होने पर 10 लाख रूपये दिए जाएंगे।

श्री मोदी ने कोविड महामारी के कारण अनाथ हुए बच्चों को मदद देने के उपायों पर चर्चा करने के लिए आज एक महत्वपूर्ण बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में उन्होंने महामारी से प्रभावित हुए बच्चों के कल्याण के लिए कई योजनाओं की घोषणा की।उन्होने कहा कि बच्चे देश के भविष्य का प्रतिनिधित्व करते हैं और इन बच्चों को सहयोग देने और इनके संरक्षण के लिए देश हर संभव कदम उठाएगा, जिससे इनका भविष्य उज्जवल हो और वे एक मजबूत नागरिक बन सके।

उन्होने कहा कि इस कठिन समय में समाज का कर्तव्य है कि वह बच्चों की देखभाल करें और बच्चों में उज्जवल भविष्य की भावना जाग्रत करें। वे सभी बच्चे, जो अपने माता-पिता या कानूनी अभिभावक या दत्तक माता-पिता महामारी के कारण खो चुके हैं, उन सभी की प्रधानमंत्री केयर्स बाल-योजना के जरिये मदद की जाएगी।