Thursday , November 14 2024
Home / MainSlide / भारत ने निवेश के लिए चीन की कम्पनियों को किया आमंत्रित

भारत ने निवेश के लिए चीन की कम्पनियों को किया आमंत्रित

नई दिल्ली 09 सितम्बर।भारत ने अपने यहां निवेश के लिए चीन की कम्‍पनियों को आमंत्रित किया है।

नीति आयोग के उपाध्‍यक्ष राजीव कुमार ने आज यहां भारत-चीन छठवीं महत्‍वपूर्ण आर्थिक वार्ता को सम्‍बोधित करते हुए कहा कि भारत चाहता है कि दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय व्‍यापार वर्तमान 95 अरब डॉलर से बढ़कर सौ अरब डॉलर पर पहुंच जाये।उन्होने कहा कि 66 अरब डॉलर के भारत के व्‍यापार घाटे और कृषि, सूचना प्रौद्योगिकी से जुड़ी सेवाओं और औ‍षधि जैसे विभिन्‍न क्षेत्रों के लिए चीन के बाजार में पहुंच सुनिश्चित करने जैसे बिन्‍दुओं पर विस्‍तृत चर्चा हुई।

नीति आयोग के मुख्‍य कार्यकारी अधिकारी अमिताभ कांत ने इस मौके पर कहा कि भारत और चीन के बीच महत्‍वपूर्ण आर्थिक क्षेत्रों में वार्ता शुरू करने का उद्देश्‍य आर्थिक विकास के लिए दोनों देशों के बीच सहयोग की संभावनाओं का पता लगाना था।