Saturday , July 27 2024
Home / MainSlide / जम्मू कश्मीर भारत का अभिन्न अंग- जमीयत-उलमा-ए-हिंद

जम्मू कश्मीर भारत का अभिन्न अंग- जमीयत-उलमा-ए-हिंद

नई दिल्ली 12 सितम्बर।जमीयत-उलमा-ए-हिंद ने एक संकल्‍प पारित करते हुए फिर कहा है कि जम्‍मू कश्‍मीर भारत का अभिन्‍न अंग है और सभी कश्‍मीरी हमवतन हैं।

जमीयत-उलमा-ए-हिंद ने आज यहां अपनी आम परिषद की बैठक में कहा कि अलगाववादी आन्‍दोलन न केवल देश के लिए बल्कि कश्‍मीर के लोगों के लिए भी हानिकारक हैं। अपने प्रस्‍ताव में जमीयत ने कहा कि कश्‍मीरी लोगों के लोकतांत्रिक और मानवाधिकारों का संरक्षण एक राष्‍ट्रीय कर्तव्‍य है।मीयत का दृढ़ विश्‍वास है कि कश्‍मीरियों का कल्‍याण भारत के साथ एकीकरण में ही है।

जमीयत उलमा-ए-हिंद ने कहा है कि मौजूदा परिस्थिति न केवल कश्‍मीर के लिए बल्कि समूचे क्षेत्र के लिए खतरा बनी हुई है।यह कश्‍मीरियों के हित में है कि स्थिति में बदलाव हो। क्षेत्र में शांति और सुरक्षा बनाये रखने के लिए शांतिपूर्ण प्रयासों की जरूरत है।