Monday , January 13 2025
Home / MainSlide / देश में 118 नये सामुदायिक रेडियो स्टेशन होंगे स्थापित –जावेडकर

देश में 118 नये सामुदायिक रेडियो स्टेशन होंगे स्थापित –जावेडकर

नई दिल्ली 13 सितम्बर।सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बताया कि देश में 118 नये सामुदायिक रेडियो स्‍टेशन स्‍थापित किये जा रहे हैं।

श्री जावड़ेकर ने आज यहां बताया कि इनमें से 16 स्‍टेशन, वामपंथी उग्रवाद प्रभावी इलाकों में स्‍थापित किये जायेंगे।उन्होने कहा कि यह सामुदायिक रेडियो स्‍टेशन अगले छह महीनों में शुरू हो जायेंगे।

उन्होने कहा कि कम्‍युनिटी रेडियो बहुत अच्‍छा साधन है जनता के साथ संवाद करने का और स्‍थानीय कलाकारों को अवसर देने का। बहुत प्राथमिकता से और अच्‍छे संस्‍थाओं को हमने दिये हैं कम्‍युनिटी रेडियोज और ये जल्‍दी ही 4-6 महीने में सब शुरू हो जाएंगे।