Friday , January 10 2025
Home / MainSlide / भूपेश ने पुरी से की रायपुर को ‘एवीएशन हब‘ बनाने की मांग

भूपेश ने पुरी से की रायपुर को ‘एवीएशन हब‘ बनाने की मांग

रायपुर/नई दिल्ली 13 सितम्बर।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री श्री हरदीप पुरी से मुलाकात कर रायपुर को ‘एवीएशन हब‘ बनाने का आग्रह किया है।

श्री बघेल ने आज नई दिल्ली में श्री पुरी से मुलाकात कर कहा कि रायपुर भौगोलिक दृष्टि से देश के सभी दिशाओं से जुड़ा हुआ है। वर्तमान में देश के प्रमुख 11 नगरों से रायपुर का सीधा संपर्क है और प्रतिदिन 24 उड़ाने रायपुर एयरपोर्ट से संचालित होती है।उन्होंने केंद्र सरकार से रायपुर के एविएशन हब घोषित कर इसके लिए आवश्यक बजटीय प्रावधान करने की मांग की।

उन्होने कहा कि रायपुर एयरपोर्ट देश में एक धूरी की तरह है। यह छह पड़ोसी राज्यों से जुड़ा है।हाल ही में इसे आधुनिकतम किया गया है। केंद्रीय मंत्री ने मुख्यमंत्री की बात को गंभीरता से सुनते हुए उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन दिया।

श्री बघेल ने बिलासपुर और जगदलपुर से उड़ान सेवा प्रारंभ किए जाने पर केंद्रीय मंत्री ने बताया कि, इस संबंध में कार्य प्रगति पर है और नवम्बर-दिसम्बर तक जगदलपुर से विमान सेवा प्रारंभ हो जाएगी।