Wednesday , February 26 2025
Home / MainSlide / तेल प्रतिष्ठानों पर ड्रोन हमले में ईरान का हाथ होने से इंकार

तेल प्रतिष्ठानों पर ड्रोन हमले में ईरान का हाथ होने से इंकार

तेहरान 15 सितम्बर।ईरान ने अमेरिका के इन आरोपों को खारिज कर दिया है कि सऊदी अरब के तेल प्रतिष्‍ठानों पर ड्रोन हमले में उसका हाथ है।

ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्‍ता अब्‍बास मोसावी ने एक बयान में आज कहा कि ईरान ने कहा है कि अमेरिका उसके खिलाफ जवाबी कार्रवाई के बहाने तलाश रहा है।ऐसे तर्कहीन और अनर्गल आरोपों का कोई अर्थ नहीं है।

अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोमपियो ने शनिवार को सऊदी अरब के तेल प्रतिष्‍ठानों पर हुए हमले के बाद ईरान की आलोचना की है।