Friday , January 3 2025
Home / MainSlide / प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म‍दिन पर उन्हे बधाईयों का तांता

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म‍दिन पर उन्हे बधाईयों का तांता

नई दिल्ली 17 सितम्बर।प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के जन्‍मदिन पर आज राष्‍ट्रपति, उपराष्‍ट्रपति कई मंत्रियों और विभिन्‍न राजनीतिक दलों के नेताओं, खिलाडि़यों तथा समाज के विभिन्‍न वर्गों के प्रमुख व्‍यक्तियों के अलावा आम जनता ने उन्‍हें बधाई दी है।

राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद ने श्री मोदी के अच्‍छे स्‍वास्‍थ्‍य, खुशहाली और राष्‍ट्र सेवा के लिए शुभकामनाएं दी हैं।उपराष्‍ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने कहा कि श्री मोदी के शानदार नेतृत्‍व में लोगों ने नये भारत के रचनात्‍मक आंदोलन को स्‍वीकार किया है।

गृहमंत्री अमित शाह ने अपने संदेश में कहा कि एक सुधारक के रूप में श्री मोदी ने न केवल राजनीति को नई दिशा दी, बल्कि हम सभी को दशकों से लंबित समस्‍याओं का स्‍थाई समाधान दिलाकर गौरवान्वित किया।

कांग्रेस अध्‍यक्ष सोनिया गांधी ने श्री मोदी के 69 वें जन्‍मदिन पर उनके स्‍वास्‍थ्‍य, प्रसन्‍नता और दीर्घायु की कामना की है।कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के 69 वें जन्‍मदिन पर बधाई दी है। एक ट्वीट में उन्‍होंने श्री मोदी के अच्‍छे स्‍वास्‍थ्‍य और प्रसन्‍नता की कामना की।

दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविन्‍द केजरीवाल ने श्री मोदी के लंबे और स्‍वस्‍थ जीवन की कामना की है।मशहूर क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने श्री मोदी के स्‍वच्‍छ भारत मिशन को याद करते हुए कहा कि वे करोड़ों लोगों के प्रेरणा स्रोत हैं।