Friday , January 3 2025
Home / MainSlide / राष्ट्रीय-अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर खेल में प्रदेश का नाम रोशन करें विद्यार्थी – अनिला

राष्ट्रीय-अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर खेल में प्रदेश का नाम रोशन करें विद्यार्थी – अनिला

बालोद 21 सितम्बर।छत्तीसगढ़ की महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण मंत्री अनिला भेंडि़या ने छात्र-छात्राओं से कहा हैं कि खेल के क्षेत्र में राष्ट्रीय अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर प्रदेश का नाम रोशन करें।

श्रीमती भेंडिया आज यहां सरदार वल्लभ भाई पटेल मैदान में आयेाजित चार दिवसीय 19वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता के समापन समारोह को मुख्य अतिथि की आसंदी से सम्बोधित कर रही थीं।उन्होंने विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान कर अपनी बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

मंत्री श्रीमती भेंडि़या ने प्रतिभागी छात्र-छात्राओं का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि हार जीत खेल का हिस्सा है।हारने वाले खिलाडि़यों को निराश नहीं होना चाहिए। कड़ी मेहनत और लगन से निश्चित ही सफलता मिलती है। उन्होंने कहा कि खेल के साथ पढ़ाई भी जरूरी है।कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए बालोद विधायक श्रीमती संगीता सिन्हा ने प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

कार्यक्रम में प्रदेश भर से आए स्कूली खिलाडि़यों ने मार्च पास्ट के द्वारा मुख्यअतिथि को सलामी दी।