Sunday , September 14 2025
Home / MainSlide / राष्ट्रपति कोविंद कल से छत्तीसगढ़ के दो दिवसीय दौरे पर

राष्ट्रपति कोविंद कल से छत्तीसगढ़ के दो दिवसीय दौरे पर

रायपुर 29 फरवरी।राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द कल से छत्तीसगढ़ के दो दिवसीय दौरे पर यहां पहुंचेगे।

आधिकारिक सूत्रों ने आज यहां बताया कि राष्ट्रपति श्री कोविंद कल एक मार्च को सुबह रांची से भारतीय वायुसेना के विमान से स्वामी विवेकानंद विमानतल, रायपुर आएंगें। वे यहां से बिलासपुर हेलीपेड पहुचेंगें और वहां सर्किट हाऊस जाएंगें। राष्ट्रपति शाम को छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश एवं अन्य न्यायाधीशों से हाई टी पर भेंट करेंगे।

राष्ट्रपति अगले दिन 02 मार्च को सुबह गुरू घासीदास केन्द्रीय विश्वविद्यालय, बिलासपुर के दीक्षांत समारोह को मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित करेंगे तथा विश्वविद्यालय परिसर में नवनिर्मित पांच भवनों का लोकार्पण करेंगे। इसके बाद रायपुर होते हुए दिल्ली के लिए रवाना हो जायेंगे।