Friday , September 19 2025

अमित पंघाल को फाइनल में मिली शिकस्त

एकातेरिनबर्ग(रूस) 21 सितम्बर।विश्‍व मुक्‍केबाजी प्रतियोगिता में भारतीय मुक्केबाज अमित पंघाल ने 52 किलोग्राम वर्ग में रजत जीता।

फाइनल में आज अमित को उजबेकिस्‍तान के मौजूदा ओलिम्पिक चैम्पियन शाकोबिदिन जोइरोफ से हार का सामना करना पड़ा।

विश्व चैम्पियनशिप का रजत पदक जीतने वाले अमित पहले भारतीय मुक्केबाज हैं।