Sunday , January 12 2025
Home / MainSlide / कांग्रेस नेता शिवकुमार ने जमानत के लिए दिल्ली उच्च न्यायालय में दी अर्जी

कांग्रेस नेता शिवकुमार ने जमानत के लिए दिल्ली उच्च न्यायालय में दी अर्जी

नई दिल्ली 26 सितम्बर।धनशोधन मामले में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा गिरफ्तार कर्नाटक के कांग्रेस नेता डी के शिवकुमार ने जमानत के लिए दिल्‍ली उच्‍च न्‍यायालय में अर्जी दाखिल की है।

शिवकुमार ने निचली अदालत द्वारा उनकी जमानत अर्जी को खारिज करने को चुनौती दी है। प्रवर्तन निदेशालय ने पिछले वर्ष सितंबर में शिवकुमार के खिलाफ धनशोधन का यह मामला दर्ज किया था।

इस बीच कांग्रेस के कोषाध्यक्ष अहमद पटेल एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री आनन्द शर्मा ने आज तिहाड़ जेल में जाकर शिव कुमार से मुलाकात की।