रायपुर 26 सितम्बर।छत्तीसगढ़ में युवाओं को सांस्कृतिक गतिविधियों से जोडऩे और उनकी प्रतिभाओं में निखार लाने के लिए युवा उत्सव का आयोजन 15 अक्टूबर से होगा।
अधिकारिक सूत्रों से आज मिली जानकारी के अनुसार 15 अक्टूबर से 14 जनवरी तक वृह्द स्तर पर विकासखण्ड से लेकर राज्य स्तर तक युवा उत्सव का आयोजन किया जाएगा। इनमें विकासखण्ड स्तर पर 15 अक्टूबर से 15 नवम्बर, जिला स्तर पर 15 नवम्बर से 10 दिसम्बर तक और प्रदेश स्तर पर राजधानी रायपुर में 12 से 14 जनवरी 2020 तक युवा उत्सव का आयोजन किया जाएगा।
उत्सव में इस वर्ष पहली बार गेंड़ी नाचा, राउत नाचा, ड़ंडा नाचा, रॉक बैंड, पारम्परिक वेशभूषा प्रतियोगिता, फूड फेस्टीवल प्रतियोगिता और चित्रकला प्रतियोगिता को शामिल किया गया है। इनमें फूड फेस्टीवल प्रतियोगिता छत्तीसगढ़ के व्यंजनों पर आधारित और चित्रकला प्रतियोगिता छत्तीसगढ़ की लोक संस्कृति पर आधारित होगी।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India