रायपुर 27 सितम्बर।मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ के पांच जिलों में एक-दो स्थानों पर अगले 24 घंटे के दौरान भारी से अति भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की है।
मौसम विभाग के स्थानीय कार्यालय से आज मिली जानकारी के अनुसार सौराष्ट्र और लगा हुआ उत्तर पूर्वी अरबसागर पर एक चक्रवाती घेरा बना हुआ है साथ ही दक्षिण-पश्चिम उत्तरप्रदेश व आसपास मध्य समुद्र तल से 1.5 से 3.6 किमी. की ऊंचाई तक घेरा बना हुआ है।इसके चलते छत्तीसगढ़ में अगले 24 घंटे के दौरान प्रदेश के सरगुजा, सूरजपुर, बलरामपुर, कोरिया व जशपुर जिलों में एक-दो स्थानों पर भारी से अति भारी बारिश होने की संभावना बनी हुई है।
प्रदेश में पिछले 24 घंटे के दौरान कई स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा के साथ एक-दो स्थानों पर भारी बारिश दर्ज की गई है। इनमें जशपुरनगर में 11 सेमी., दुलदुला 9 सेमी., कांसाबेल, कुनकुरी, मैनपाट में 6-6 सेमी., मनोरा, नवागढ़, तखतपुर, पत्थलगांव, पेंड्रा, करतला, बगीचा में 5-5 सेमी., बलौदा, सीतापुर, धरमजयगढ़, पाली व बेरला में 4-4 सेमी. सहित अनेक स्थानों पर हल्की और उससे कम वर्षा दर्ज की गई है।