Saturday , September 21 2024
Home / MainSlide / राजभवन में गांधी जयंती पर होगा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन

राजभवन में गांधी जयंती पर होगा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन

रायपुर, 28 सितम्बर।छत्तीसगढ़ राजभवन में महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।

राजभवन से मिली जानकारी के अनुसार 30 सितम्बर को दोपहर छत्तीसगढ़ महाविद्यालय में महाविद्यालयीन छात्रों के लिए निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है, जिसका विषय सामाजिक कुरीतियों के सुधारक- महात्मा गांधी रखा गया है। एक अक्टूबर को राजभवन के दरबार हाल में स्थानीय महाविद्यालीन छात्रों के लिए चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई है, जिसका विषय-स्वच्छता एवं महात्मा गांधी है।

02 अक्टूबर को सुबह राजभवन परिसर में स्वच्छता का कार्यक्रम रखा गया है, जिसमें राजभवन के संपूर्ण अधिकारी कर्मचारी सहभागी होंगे। 02 अक्टूबर को दोपहर गांधी दर्शन पर संगोष्ठी होगी।जिसका विषय वर्तमान परिप्रेक्ष्य में महात्मा गांधी जी के विचारों की प्रासंगिकता होगी।इसमें स्थानीय महाविद्यालयीन विद्यार्थी हिस्सा लेंगे।इसके बाद विजेताओं को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र वितरण किया जाएगा।